ब्रिटेन के शिक्षण संस्थानों में बढ़ा नस्लीय भेदभाव

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 03:25 PM (IST)

लंदनः एक शोध में सामने आया है कि ब्रिटेन के शिक्षण संस्थान अपने कैम्पस में नस्लीय भेदभाव रोक पाने में असफल रहे हैं। एक शोध में इस बात की पुष्टि हुई है. चौकाने वाली बात यह है कि युनिवर्सिटिज में नस्लभेद तेजी से बढ़ने के बावजूद संस्थान इससे अनजान हैं। लगातार बढ़ रहे भेदभाव की खबरों के बाद इक्वालिटी एण्ड ह्यूमैन राइट्स कमीशन ने यह सर्वे कराया।

 

रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के विश्वविद्यालयों में लगभग 25 फीसदी अल्पसंख्यक छात्र कैम्पस में नस्लीय भेदभाव के शिकार हुए हैं। 44 फीसदी विदेशी छात्रों ने माना कि उन्होंने भेदभाव का सामना किया है लेकिन इनमें से एक तिहाई ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं की। इन संस्थानों को यह भ्रम था कि उनके कैम्पस में किसी भी तरह का भेदभाव होने पर शिकायत हो रही है।

 

इक्वालिटी एण्ड ह्यूमैन राइट्स कमीशन (EHRC) की मुख्य कार्यकारी रेबेका हिलसेराथ ने शिक्षण संस्थानों के इस रवैये की आलोचना करते हुए कहा, ''हमारे यहां इस तरह का नस्लभेद का खुलासा होने बेहद निराशाजनक है। उससे भी ज्यादा अफसोस इस बात का है कि विश्वविद्यालय प्रगतिशील होने की बजाय अभी भी मध्यकालीन युग की तरह काम कर रहे हैं।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News