सीरियाई राष्ट्रपति के खिलाफ UN के पास पर्याप्त सबूत

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 01:21 PM (IST)

जिनेवाः सीरिया में मानवाधिकारों के उल्लंघन की जांच के लिए बनाए गए संयुक्त राष्ट्र संघ के एक जांच आयोग का कहना है कि सीरिया के राष्ट्रपति बसर-अल असद के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत हैं, लेकिन उन्हें लगता नहीं है कि कोई भी अंतर्राष्ट्रीय अदालत या संस्था कोई कदम उठाएगी।आयोग की सदस्य कार्ला डी पोंटे स्विजरलैंड में दिए एक साक्षात्कार में कहा कि 3 सदस्यीय आयोग ने सीरिया के हालात का बारीकी से निरीक्षण किया।

इसमें यह पाया गया है कि वहां मानवाधिकारों का उल्लंघन किया गया। उनका कहना है कि जांच आयोग की सदस्यता से उन्होंने यह सोचकर इस्तीफा दिया था कि यह कदम सुरक्षा परिषद की आंखें खोलने वाला रहा, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा। हालात जस के तस हैं।  असद ने वहां पर युद्ध के दौरान रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया। लड़ाई में अभी तक 3 लाख 20 हजार लोग मारे जा चुके हैं। कार्ला का सेवाकाल 18 सितंबर से खत्म हो जाएगा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News