UN की रिपोर्ट में पाक को लेकर बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 11:57 AM (IST)

इस्लामाबादः संयुक्त राष्ट्र की एक कमेटी ने पाकिस्तान की सेना, पुलिस और खुफिया एजैंसियों द्वारा 'बड़े पैमाने' पर की गई उत्पीड़न की कार्रवाइयों की आलोचना की है। यू.एन. कमेटी अगेन्स्ट टॉर्चर ने अपनी पहली रिपोर्ट में पाकिस्तान के हालात पर खुलासा किया है, 'पुलिस अपराध स्वीकार करवाने के नाम पर यहां बड़े पैमाने पर लोगों का उत्पीड़न करती है।' कमेटी ने पाकिस्तान को कानून में बदलाव करने को भी कहा। 

रिपोर्ट में लिखा है, ' कमेटी सेना बलों, खुफिया एजैंसियों और पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा लोगों को हिरासत में मारने, प्रताड़ित करने और उन्हें गायब करने को लेकर चिंतित है।' रिपोर्ट में जोर देकर कहा गया है कि पाकिस्तान में उत्पीड़न की विशेष परिभाषा को लेकर कानून के साथ सहयोग नहीं किया जाता, जिसे अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करने वाली सेना समेत सभी संस्थाओं में बिना किसी आपत्ति के लागू किया जा सकता है। 

संयुक्त राष्ट्र ने विशेष रूप से बताया कि (पाकिस्तान में) टॉर्चर, कस्टोडियल डेथ एंड कस्टोडियल रेप (हिरासत में मौत व रेप) बिल 7 साल पहले पेश किया गया था, लेकिन अभी तक उस पर वोटिंग नहीं हुई है। इस मुद्दे पर पाकिस्तान को 4 साल पहले रिपोर्ट देनी थी, लेकिन उसने अब जाकर अपनी पहली रिपोर्ट दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News