ट्रंप-पुतिन मीटिंग से पहले जर्मनी का ऐलानः यूक्रेन की रूसी हमलों से करेगा रक्षा, 500 मिलियन डॉलर के देगा एयर डिफेंस हथियार

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 01:56 PM (IST)

International Desk: जर्मनी ने यूक्रेन को रूसी हमलों से बचाने के लिए 500 मिलियन डॉलर (लगभग 4,170 करोड़ रुपए) का सैन्य उपकरण और गोला-बारूद देने का ऐलान किया है। यह पैकेज अमेरिका से खरीदे जाने वाले हथियारों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। नाटो प्रमुख मार्क रुटे ने बुधवार को इस फैसले की सराहना करते हुए कहा, “यह डिलीवरी यूक्रेन को रूसी आक्रामकता से अपनी रक्षा करने में मदद करेगी।”जर्मनी के विदेश और रक्षा मंत्रालय ने संयुक्त बयान में कहा कि यह मदद विशेष रूप से “महत्वपूर्ण वायु रक्षा क्षमताओं” पर केंद्रित होगी, जो रूस के बढ़ते हवाई हमलों का मुकाबला करने के लिए आवश्यक हैं।

 

मंत्रालय के अनुसार, इन हमलों में यूक्रेन में “बढ़ती संख्या में नागरिक मारे जा रहे हैं।” साथ ही नीदरलैंड और स्वीडन ने भी यूक्रेन के लिए बड़े योगदान की घोषणा की है।इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दी है कि यदि शुक्रवार को अलास्का में होने वाले अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन के बाद भी पुतिन ने यूक्रेन में युद्ध खत्म करने पर सहमति नहीं दी, तो उन्हें “बहुत गंभीर परिणाम” भुगतने होंगे। ट्रंप का यह बयान यूरोपीय नेताओं के साथ हुई एक वर्चुअल बैठक के बाद आया, जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भी शामिल थे।

 

बैठक के दौरान जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन “शांति का दिखावा कर रहे हैं” और अलास्का वार्ता से पहले यूक्रेनी मोर्चे के हर हिस्से पर दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, “रूस यह संदेश देना चाहता है कि वह पूरे यूक्रेन पर कब्जा करने में सक्षम है।” जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने बैठक को “रचनात्मक और अच्छी” करार देते हुए कहा कि नेताओं के बीच सकारात्मक और ठोस चर्चा हुई। रूस और यूक्रेन के बीच जारी इस युद्ध ने न केवल यूरोप की सुरक्षा स्थिति को गंभीर रूप से प्रभावित किया है, बल्कि वैश्विक ऊर्जा और खाद्य आपूर्ति श्रृंखला पर भी दबाव बढ़ा दिया है। नाटो देशों का कहना है कि इस तरह के सैन्य सहयोग से यूक्रेन की रक्षा क्षमता में तेजी से सुधार होगा और रूस पर युद्धविराम के लिए दबाव बढ़ेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News