ज़ेलेंस्की की कैबिनेट में भूचालः रूसी हमलों के बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 01:13 PM (IST)

 International desk: रूस के बढ़ते हमलों के बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। संसद के अध्यक्ष  रुस्लान स्टेफानचुक ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि कुलेबा के इस्तीफे के अनुरोध पर सांसदों की अगली पूर्ण बैठक में चर्चा की जाएगी। बुधवार को यह खबर ऐसे समय में आई है जब वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की की कैबिनेट में बड़े पैमाने पर बदलाव हो रहे हैं। कई मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है और एक राष्ट्रपति के सहायक को भी पद से हटाया गया है। महीनों से सरकार में इस प्रकार के बदलाव की अटकलें चल रही थीं। अन्य महत्वपूर्ण मंत्रियों में शामिल हैं ओल्हा स्टेफानिशिना, जो यूक्रेन के यूरोपीय संघ में शामिल होने के प्रयासों का नेतृत्व कर रही थीं, और ओलेक्ज़ांडर कामिशिन, जो रणनीतिक उद्योगों के मंत्री हैं। उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया है। इनमें से कुछ लोग सरकार में अन्य पदों पर जा सकते हैं।

PunjabKesari

मंगलवार को ज़ेलेंस्की ने अपने संबोधन में कहा था कि सरकार को मजबूत करने के लिए बदलाव किए जाएंगे। उन्होंने कहा, "यह शरद ऋतु यूक्रेन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी। हमारे सरकारी संस्थानों को इस तरह से तैयार किया जाना चाहिए कि यूक्रेन उन सभी लक्ष्यों को हासिल कर सके जिनकी हमें ज़रूरत है। हमें सरकार के कुछ क्षेत्रों को मजबूत करना होगा, और इसके लिए कर्मियों के बदलाव की योजना बनाई गई है।" सत्ताधारी पार्टी 'सर्वेंट ऑफ द पीपल' के संसदीय दल के प्रमुख, डेविड अराखामिया ने मंगलवार को कहा, "जैसा कि वादा किया गया था, इस सप्ताह एक बड़े सरकारी पुनर्गठन की उम्मीद की जा सकती है। कैबिनेट के 50% से अधिक कर्मचारियों में बदलाव होगा। कल इस्तीफे का दिन होगा, और उसके बाद नए पदस्थापनों का दिन।" इस सप्ताह सरकार में बड़े बदलाव की प्रक्रिया जारी है, और जल्द ही और भी जानकारी सामने आ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News