जिनेवा मीटिंग में यूक्रेन संकट पर टकराव के संकेत ! विवादित US प्लान पर यूरोप सख्त, फ्रांस का बयान चर्चा

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 05:56 PM (IST)

International Desk: यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगियों ने रविवार को जिनेवा में अमेरिका द्वारा तैयार किए गए नए शांति-प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की। यह प्रस्ताव रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का 28-बिंदुओं वाला खाका है, लेकिन इसे कीव और यूरोपीय देशों में गहरी चिंता के साथ देखा जा रहा है क्योंकि इसमें कई रूसी मांगों को मानने जैसी बातें शामिल हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ आंद्रिय यरमक ने बताया कि ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ पहली बैठक हो चुकी है। अगली बैठक अमेरिकी प्रतिनिधियों के साथ होगी। यरमक ने कहा,“हम एक न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए एक साथ काम कर रहे हैं।”

 

US प्लान पर गंभीर सवाल 
यह अमेरिकी प्रस्ताव कीव और यूरोपीय देशों में इसलिए विवादित है क्योंकि यह रूस द्वारा मांगी गई कई शर्तों को शामिल करता है।  इसमें यूक्रेन को अपने क्षेत्रों के बड़े हिस्से छोड़ने का संकेत बताया जा रहा है।ज़ेलेंस्की कई बार कह चुके हैं कि “यूक्रेन अपनी जमीन छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।”फ्रांस की रक्षा उप मंत्री एलिस रूफो ने कहा कि यह योजना यूक्रेन की सेना पर “अनावश्यक प्रतिबंध” लगाती है और उसकी सार्वभौमिकता सीमित करती है।उन्होंने कहा,“यूक्रेन को अपनी रक्षा करने की पूरी स्वतंत्रता होनी चाहिए। रूस ने हमेशा युद्ध चाहा है।”

 

ट्रंप का बयान 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कियह शांति प्रस्ताव उनका “अंतिम प्रस्ताव नहीं।”वे युद्ध जल्द खत्म करना चाहते हैं लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि बदलाव क्या होंगे। व्हाइट हाउस ने इस पर कोई अतिरिक्त स्पष्टीकरण नहीं दिया।

 

यूरोप में भ्रम “योजना किसने लिखी?”
पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने भी सवाल उठाया “हमें पहले यह पता होना चाहिए कि इस योजना का असली लेखक कौन है।”कुछ अमेरिकी सीनेटरों ने कहा कि विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने उन्हें बताया कि यह “रूसी विश-लिस्ट” है, लेकिन बाद में रूबियो ने इसका खंडन कर दिया। अमेरिकी विदेश विभाग ने भी सीनेटरों के दावे को “पूरी तरह झूठ” कहा।

 

जिनेवा में तनाव और अनिश्चितता
अमेरिका, यूरोप और यूक्रेन की टीमों के बीच यह वार्ता महत्वपूर्ण है, लेकिन योजना विवादित है। इसके लेखक और उद्देश्य पर भ्रम है और यह कीव की सुरक्षा व संप्रभुता से सीधे जुड़ा मामला है।बैठकें जारी हैं और सभी पक्ष “न्यायपूर्ण और टिकाऊ शांति” के लिए समाधान खोजने की कोशिश कर रहे हैं।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News