ईरान की संपत्ति जब्त कर सकता है ब्रिटेन

Sunday, Jul 21, 2019 - 11:39 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के विदेश सचिव जेरेमी हंट ब्रिटिश तेल टैंकर ‘स्टेना इम्पेरो' को कब्जे में लेने को लेकर रविवार को ईरान के खिलाफ सख्त रुख अखतियार कर सकते हैं जिसमें ईरान की सपंत्ति भी जब्त करने पर फैसला लिया जा सकता है। स्थानीय मीडिया ने इसकी जानकारी दी।

ब्रिटेन ईरान पर प्रतिबंध को लेकर यूरोपियन संघ और संयुक्त राष्ट्र में भी यह मामला उठा सकता है। उल्लेखनीय है कि ईरान रेवल्यूस्नरी गाडर् ने शुक्रवार को होरमुस की खाड़ी में ब्रिटिश तेल टैंकर ‘स्टेना इम्पेरो' को अपने कब्जे में ले लिया था। इसमें चालक दल के कुल 23 लोग सवार हैं जिनमें भारत के 18, रुस के तीन, लात्वीयावासी और फिलिपिनो के एक-एक नागिरक शामिल हैं।

Tanuja

Advertising