ब्रिटेन के सिख सांसद को सिख मुद्दे पर नहीं बोलने पर कहे अपशब्द

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2017 - 11:38 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन में एक सिख सांसद पर समुदाय से संबंधित मुद्दों पर नहीं बोलने का आरोप लगाते हुए नाराज ट्रोल्स ने उन्हें निशाना बनाया है और उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए ङ्क्षहसा की धमकियां दी हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गत जून में स्लाउ के लिए लेबर पार्टी के सांसद बने तेन ढेसी पर एक ब्रिटिश सिख व्यक्ति की दशा को नजरअंदाज करने का आरोप लगा है, जिसे भारत की उसकी यात्रा के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था। यद्यपि ढेसी ने किसी एक समुदाय पर ध्यान केंद्रित करने की बजाय ‘किसी भी पृष्ठभूमि, रंग या पंथ’ के लोगों के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जताई। 

ढेसी को तब निशाना बनाया गया जब उन्हें ‘प्राइममिनिस्टर्स क्वेश्चंस’ में बोलने का अधिकार मिला और उन्होंने उस मौके का इस्तेमाल अपने क्षेत्र में एक रेल ङ्क्षलक के बारे में सवाल पूछने के लिए किया। खबर के अनुसार ट्रोल्स ने कहा कि उन्हें स्कॉटलैंड के सिख कार्यकत्र्ता जगतार सिंह के बारे में पूछना चाहिए था जिसे भारत में गिरफ्तार किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News