यूरोपीय संघ से जुदा होने के निकट यह देश

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2017 - 11:59 AM (IST)

लंदन : ब्रिटेन सांसदों ने ब्रेक्जिट वार्ता शुरू करने की सरकार को अनुमति देने के समर्थन में अभूतपूर्व मतदान किया और इसके साथ ही ब्रिटेन यूरोपीय संघ से अंतिम रूप से जुदा होने की दिशा में एक कदम और निकट पहुंच गया।  हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्यों ने विधेयक को आगे बढ़ाने के लिए कल 114 के मुकाबले 498 मत दिए। यह विधेयक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे को ईयू छोडऩे की औपचारिक प्रक्रिया लिस्बन संधि के अनुच्छेद 50 को प्रभाव में लाने का अधिकार देगा।

कॉमन्स और हाउस ऑफ लाड्र्स में और संवीक्षा के बाद यह विधेयक कानून बनेगा।   इससे पहले टेरीजा ने पुष्टि की थी कि वह अपनी ब्रेक्जिट रणनीति पर एक श्वेत पत्र प्रकाशित करेंगी।  कन्जर्वेटिव सांसद मारिया मिलर के प्रश्न के जवाब में टेरीजा ने हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा कि श्वेत पत्र  गुरूवार को प्रकाशित किया जाएगा।’’  ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने विपक्ष एवं अपने कुछ विद्रोही सांसदों के दबाव में पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वह ईयू से ब्रिटेन के बाहर जाने के लिए जिन योजनाओं पर बात हो रही है, उनसे संबंधित एक श्वेत पत्र प्रकाशित करेंगी। ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ के प्रवक्ता ने बुधवार सुबह संवाददाताओं से कहा, ‘‘श्वेत पत्र प्रधानमंत्री द्वारा ब्रेक्जिट भाषण में पहले ही पेश की गई योजना को प्रतिबििबत करेगा।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News