ब्रिटिश मंत्री पहुंचे ईरान, क्षेत्रीय तनाव और परमाणु सौदे पर की चर्चा

Sunday, Jun 23, 2019 - 04:23 PM (IST)

लंदन/तेहरानः ब्रिटिश विदेश मंत्रालय के एक मंत्री रविवार को तेहरान पहुंचे और लगातार बढ़ रहे क्षेत्रीय तनाव के बीच ईरानी विदेश मंत्रालय के शीर्ष राजनयिकों से मिले।

सरकारी समाचार एजेंसी IRIB के अनुसार, पश्चिम एशिया के लिए विदेश मंत्री एंड्र्यू मॉरिसन ने ईरानी विदेश मंत्रालय में विदेशी संबंधों की रणनीति परिषद के प्रमुख कमाल करजई से भेंट कर ‘‘द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय मुद्दों'' और 2015 के परमाणु समझौते पर चर्चा की।

मॉरिसन के आज उपविदेश मंत्री अब्बास अरागची से भी मिलने की संभावना है। ब्रिटिश विदेश मंत्रालय के अनुसार, मॉरिसन तनाव को तुरंत कम करने की अपील करने और अन्य मुद्दों पर ब्रिटेन की चिंता जताने के लिए वहां गए हैं

Tanuja

Advertising