चलती ट्रेन दरिंदगी: टॉयलेट में घसीट कर 17 साल की लड़की से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 12:16 PM (IST)

London: ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक किशोरी के साथ चलती ट्रेन के टॉयलेट में बलात्कार की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह मामला Thameslink ट्रेन का है, जहां 17 साल की लड़की के साथ यह वारदात की गई। 19 जुलाई की सुबह करीब 6:05 बजे, किशोरी वूलविच आर्सेनल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी। तभी एक 30 साल का युवक वहां आया और उसने पहले किशोरी से बातचीत शुरू की। इसी दौरान उसने लड़की के साथ जबरदस्ती अश्लील हरकतें कीं।
इसके बाद करीब चार मिनट बाद दोनों Thameslink ट्रेन में सवार हो गए। ट्रेन चलने के कुछ देर बाद आरोपी किशोरी को ट्रेन के एक कोच के टॉयलेट में घसीटकर ले गया और वहीं उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी Abbey Wood स्टेशन पर उतरकर भाग गया। जबकि डरी-सहमी पीड़िता Slade Green स्टेशन तक अकेली पहुंची और बाद में हिम्मत करके पुलिस को इस वारदात की जानकारी दी।
मामला दर्ज होने के बाद ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और 24 जुलाई को 30 वर्षीय संदिग्ध युवक को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उसे पूछताछ के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है, लेकिन मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस ने इस मामले में यात्रियों और आम लोगों से मदद मांगी है। अगर किसी ने 19 जुलाई की सुबह वूलविच आर्सेनल स्टेशन पर या ट्रेन में आरोपी और किशोरी को साथ देखा हो तो वह तुरंत पुलिस को जानकारी दे सकता है।पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि गवाहों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। छोटी से छोटी जानकारी भी आरोपी को सख्त सजा दिलाने में मदद कर सकती है।