यूक्रेन संकट: पाकिस्तान की नीति से ब्रिटेन सरकार नाराज, पाक एनएसए मोईद यूसुफ का लंदन दौरा रद्द किया
punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 05:56 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर पाकिस्तान की नीति पर ब्रिटेन की सरकार ने खासी नाराजगी जताई है। इसे लेकर ब्रिटेन ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद यूसुफ का लंदन दौरा रद्द कर दिया है।एनएसए यूसुफ अगले सप्ताह लंदन जाने वाले थे जिसे ब्रिटेन की ओर से बिना किसी कारण का उल्लेख किए रद्द कर दिया गया है। लेकिन, सूत्रों का कहना है कि ऐसा पाकिस्तान के यूक्रेन संकट पर रुख के चलते हुआ है।