पाकिस्तान में ब्रिटिश उच्चायुक्त ने बनाया गाजर का हलवा, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 02:38 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान में ब्रिटिश उच्चायुक्त थॉमस ड्रियू इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बार  थॉमस ड्रियू अपनी कूटनीतिक कौशल के अलावा अपनी पाक कला के लिए भी चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी दाल-रोटी बनाती तस्वीरें वायरल हुई थी और अब उन्होंने पाकिस्तानी स्टाइल में गाजर का हलवा बनाना सीखा है। उन्होंने खुद इसका वीडियो भी शेयर किया है।

 

ड्रियू ने शनिवार को ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट किया, जिसमें वह गाजर का पारंपरिक पकवान बनाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'खाना बनाने का मेरा दूसरा पाठ, गाजर का हलवा। गाजर से बनने वाला काफी आसान और उतना ही स्वादिष्ट पकवान।'

PunjabKesari

उन्होंने 8 सितंबर को अपने 'पाकिस्तानी खाना पकाने के पहले पाठ' के बारे में पोस्ट किया था। अपने द्वारा बनाए गए पकवानों की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा था, 'बाहर मौसम गर्म है, मैं पाकिस्तानी खाना बनाने के अपने पहले पाठ के लिए घर में रुक गया।' उन्होंने आगे लिखा, 'बुनियादी खानों के साथ शुरुआत हुई, जिसमें मैंने दाल और रोटी बनाई।' ड्रियू फरवरी 2016 में पाकिस्तान में उच्चायुक्त के तौर पर नियुक्त हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News