ब्रिटेनः पहले मस्जिद फिर गुरुद्वारे के दरवाजे पर लगी आग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 04:11 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन में एक प्रमुख गुरुद्वारे और एक मस्जिद में आग लगा दी गई इस घटना को पुलिस घृणा अपराधों के तौर पर देख रही है। मस्जिद के प्रमुख द्वार पर स्थानीय समयानुसार सुबह करीब तीन बजकर 45 मिनट पर और इसके कुछ मिनट बाद ही गुरुद्वारे के दरवाजे पर आग लगा दी गई। इस दौरान किसी भी जान-माल के नुक्सान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। जानकारी के अनुसार बीस्टन में हार्डी स्ट्रीट पर ‘ जामा मस्जिद अबू हूरैरा मॉस्क ’ और लेडी पीट लेन पर ‘ गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था गुरुद्वारे ’ में आग लगा दी गई। घटना के तुरंत बाद ही दमकल विभाग की गाडिय़ों तथा पुलिस को बुलाया गया और आग पर काबू पा लिया गया।

‘लीड्स डिस्ट्रिक्ट सीआईडी ’ के जासूस निरीक्षक रिचर्ड होम्स ने कहा कि हम दोनों घटनाओं के करीब स्थानों पर होने और लगभग एक समय पर हमला होने के चलते इन्हें जुड़ा हुआ मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि जांच अभी प्रांरभिक स्तर पर है , हमें यह भी लगता है कि धार्मिक स्थलों को विशेष रूप से निशाना बनाया गया। हम आगजनी की दोनों घटनाओं को घृणा अपराध के तौर पर देख रहे हैं। होम्स ने कहा कि हम दोनों इलाकों की सीसीटीवी फूटेज की जांच सहित व्यापक स्तर पर पूछताछ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्पष्ट रूप से हम इस प्रकृति के अपराधों की गंभीरता से जांच करते हैं। अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News