पाकिस्तान में आतंकियों ने किया 4 युवकों का अपहरण, कबायलियों की जवाबी कार्रवाई में 2 दहशतगर्द ढेर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 03:31 PM (IST)

Peshawar: उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थानीय कबायलियों और प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सदस्यों के बीच हुईं झड़पों में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। गोलीबारी मंगलवार को लक्की मरवत जिले की नौरंग तहसील में हुई जब आतंकवादियों ने तख्ती खेल मरवत कबीले के चार युवकों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया।

 

जवाबी कार्रवाई में, कबायलियों ने अपहरणकर्ताओं पर हथियारों से हमला किया, जिसके बाद भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में एक कबायली घायल हो गया और अपहृत युवकों को बाद में छुड़ा लिया गया। प्रांत में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच बन्नू, लक्की मरवत, स्वात और ऊपरी व निचले दीर जिलों में स्थानीय समुदायों ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News