पाकिस्तान: आत्मघाती हमले में सेना के दो जवानों की मौत, 19 घायल
punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 06:38 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के खैबर पख्तनूख्वा प्रांत में एक आत्मघाती हमले को लेकर बड़ी सामने आ रही है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि हमले में सुरक्षा बलों के कम से कम 19 सदस्या गंभीर रूप से घायल हो गए है।
विस्फोटक से लदी मोटरसाइकिल से एक आत्मघाती हमलावर ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के अशांत कबायली जिले में उनके काफिले को निशाना बनाया। हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और पाकिस्तान की कानून-प्रवर्तन एजेंसियों ने हमले की जांच शुरू कर दी है।