अमरीकी आर्थिक धमकियों से नहीं झुकेगा तुर्की : राष्ट्रपति

Saturday, Aug 18, 2018 - 08:50 PM (IST)

इस्तांबुल: तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने अमरीका के साथ बढ़ते तनाव के बीच कहा कि उनका देश ‘आर्थिक तख्तापलट की कोशिश’ के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा। एर्दोआन ने शनिवार को अंकारा में हजारों समर्थकों से कहा कि देश को ‘अर्थव्यवस्था, प्रतिबंधों, विदेशी मुद्रा, ब्याज दरों और महंगाई से डराया’जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें बताते हैं कि हमने उनका खेल देखा है और हम उन्हें चुनौती देंगे।’

अमरीका ने तुर्की पर प्रतिबंध लगाए हैं और धमकी दी है कि अगर नजरबंद किए गए अमरीकी पादरी को रिहा नहीं किया गया तो उस पर और प्रतिबंध लगाए जाएंगे। तुर्की की मुद्रा लीरा का मूल्य इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक डॉलर के मुकाबले 38 फीसदी तक गिरा है और इस सप्ताह यह 7.24 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई। वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एस एंड पी) ने तुर्की की कर्ज रेटिंग घटा कर ‘बी+’ कर दी है साथ ही पूर्वानुमान जताया है कि देश 2019 में मंदी का सामना कर सकता है। 

shukdev

Advertising