तुर्की में भूकंप के झटके, 6.8 की तीव्रता से हिली धरती, 18 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 08:44 AM (IST)

 अंकाराः पूर्वी तुर्की में शुक्रवार देर रात आए भूकंप में 18 लोगों के मारे जाने की खबर है। 200 से ज्यादा लोग हताहत हुए हैं। कई इमारतें ढह गईं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 दर्ज की गई है। तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया- भूकंप के झटके पूर्वी एलाजिग प्रांत के सिवरिस कस्बे के आसपास महसूस किए गए। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। 
PunjabKesari
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, सिवरिस शहर में भूकंप का दायरा 10 किलोमीटर के क्षेत्र में ज्यादा था। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 40-40 सेकंड के 15 झटके महसूस किए गए। लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। घायलों को करीबी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
PunjabKesari
इसके साथ भूकंप के झटके तुर्की के पड़ोसी मुल्क इराक, सीरिया और लेबनान में भी महसूस किए गए। इन देशों में नुकसान की खबर नहीं है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News