तुर्की ने कतर का किया समर्थन

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 06:46 PM (IST)

इस्तांबुल: तुर्की के राष्ट्रपति तायिप अर्दोगान ने कहा है अरब देशों की ओर से कतर की मांगों की जो सूची दी गई थी उस पर कतर के जवाब का वह समर्थन करते हैं लेकिन कतर से तुर्की सैन्य अड्डे को हटाए जाने की मांग असम्मानजनक है।


अर्दोगान ने कहा कि उन्होंने सऊदी अरब में अपना एक सैन्य ठिकाना स्थापित करने की पेशकश की थी लेकिन अभी तक इस पर उसका कोई जवाब नहीं आया है लेकिन सऊदी सरकार ने उन्हें तुर्की से अपने सैनिक बुलाने की जो बात कही है वह काफी असम्मानजक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News