तुर्की के राष्ट्रपति ने रूसी जेट विमान मार गिराए जाने पर दुख जताया

Sunday, Nov 29, 2015 - 09:02 AM (IST)

इस्तांबुल : तुर्की के राष्ट्रपति रेसिप तैय्यप एरडोगन ने रूसी जंगी विमान को उनके देश द्वारा मार गिराए जाने की घटना पर आज दुख प्रकट किया और कहा कि काश एेसा न होता। इस घटना से दोनों देशों के संबंध में गंभीर तनाव आया है। अपने सुलह संबंधी बयान में एरडोगन ने कहा, ‘‘मैं वाकई इस घटना से दुखी हूं। काश एेसा न होता लेकिन एेसा हुआ। मैं चाहूंगा कि एेसा फिर न हो। ’’  उन्होंने पश्चिमी बालीकेसिर प्रांत में कहा, ‘‘हम आशा करते हैं कि हमारे और रूस के बीच इस मुद्दे से बात और न बिगड़े और भविष्य में इसके कोई गंभीर परिणाम न हों। 
’’ एरडोगन ने सोमवार को पेरिस में वैश्विक जलवायु सम्मेलन के मौके पर पेरिस में रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से बातचीत का फिर आह्वान किया और कहा कि यह संबंध बहाल करने का मौका होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम रूस से कहते हैं कि हम इस मुद्दे को अपने बीच ही सुलझा लें। अपने संबंध बिगाड़कर दूसरे को हंसने का मौका न दें। रूस तुर्की के उतना ही महत्वपूर्ण है जितना तुर्की रूस के लिए ।’’ वैसे इस घटना को ‘पीठ में छूरा घोंपना’ करार दे चुके पुतिन वार्ता के लिए अभी सहमत नहीं हुए हैं। 
Advertising