तुर्की-इराक ने सैन्य सहयोग समझौते पर किए हस्ताक्षर

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2019 - 10:51 AM (IST)

अंकाराः तुर्की और इराक ने सैन्य और सुरक्षा सहयोग को मजबूत बनाने के लिए द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगान ने इराकी प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष, इराक में पुनर्निर्माण कार्य और परस्पर सहयोग को लेकर कदम बढ़ाने पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रक्षा मंत्री और खुफिया प्रमुख शीघ्र ही बैठक करेंगे और समझौते पर विस्तृत चर्चा करेंगे। दोनों नेताओं ने उत्तरी इराक से तुर्की के बीच तेल पाइपलाइन के सुधार कार्य पर प्रकाश डाला।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News