तुर्किये में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून पर बवाल, हिंसक प्रदर्शनों बाद पत्रिका बोली- उद्देश्य मुस्लिम दर्द दिखाना (Video)
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 06:18 PM (IST)

International Desk: तुर्किये में पैगंबर मोहम्मद को कथित तौर पर कार्टून के रूप में चित्रित करने के मामले में एक व्यंग्य पत्रिका के तीन और कर्मचारियों को मंगलवार को हिरासत में लिया गया है, जिससे इस मामले में पकड़े गए लोगों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। लेमैन पत्रिका में प्रकाशित इस कार्टून की सरकारी अधिकारियों ने कड़ी निंदा की थी। उन्होंने कहा कि यह कार्टून पैगंबर मोहम्मद को लक्ष्य कर बनाया गया है। इसके कारण पत्रिका के इस्तांबुल कार्यालय के बाहर लोगों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। लेमैन ने सोमवार देर रात एक बयान में इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि इस चित्र का उद्देश्य मोहम्मद नामक एक मुस्लिम व्यक्ति को चित्रित करना और मुसलमानों की पीड़ा को उजागर करना था।
#Turkey, under the rule of Islamo-Fascist dictator #Erdogan, has become a carbon copy of #Iran under the Ayatollahs. The Islamic regime in Ankara has now arrested the editor and cartoonist of Leman humor magazine—simply for publishing a cartoon they claim insulted Muhammad.… pic.twitter.com/IWtO6AR173
— Babak Taghvaee - The Crisis Watch (@BabakTaghvaee1) July 1, 2025
सरकार समर्थक ‘येनी सफाक' अखबार में प्रकाशित खबर में लिखा गया कि कार्टून में दो आकृतियां दिखाई गईं, जो कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद और पैगंबर मूसा की थीं। उनके सिर पर पंख और प्रभामंडल (हेलो) बने हुए हैं। वे आकाश में एक-दूसरे से हाथ मिला रहे हैं, जबकि नीचे युद्ध का दृश्य दिखाया गया है जिसमें बम बरस रहे हैं।'' स्वतंत्र समाचार पत्र ‘बिरगुन' ने हालांकि कहा कि आकाश में मंडराती पंखों वाली आकृतियों को कुछ लोगों ने पैगम्बर मुहम्मद और मूसा समझ लिया है। अधिकारियों ने उक्त पत्रिका के खिलाफ सोमवार को “धार्मिक मूल्यों का सार्वजनिक रूप से अपमान” करने के आरोप में जांच शुरू की और कार्टूनिस्ट डोगन पहलवान को उनके घर से हिरासत में ले लिया। तुर्किये की सरकारी एजेंसी अनादोलु की खबर में बताया गया कि रात में ही लेमैन के प्रमुख संपादक जफर अकनार, ग्राफिक डिज़ाइनर सेब्राइल ओक्कू और प्रबंधक अली यावुज़ को भी हिरासत में ले लिया गया।
Turkish authorities detained three cartoonists for a satirical drawing in Leman magazine depicting Prophet Muhammad and Moses shaking hands in the sky amid missiles below, resembling war. Riots erupted in Istanbul. Cartoonists claim it shows a random Muslim and Jew, not Quranic… pic.twitter.com/FsB5jagcTw
— LXX (@LxxLatin) July 1, 2025
एक इस्लामी समूह से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने सोमवार देर रात को मध्य इस्तांबुल में लेमैन के मुख्यालय पर पत्थर फेंके और पुलिस के साथ हाथापाई की। प्रकाशन ने इस कार्टून से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचने के लिए माफी मांगी, लेकिन साथ ही उसने अधिकारियों से इसे बदनाम करने वाला अभियान करार देते हुए इसके खिलाफ कार्रवाई करने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने का भी आह्वान किया। तुर्किये के गृह मंत्री अली येरलिकाया द्वारा साझा किए गए वीडियो में पहलवान और यावुज को जबरन उनके घरों से ले जाते तथा उनके हाथों को उनकी पीठ के पीछे कर हथकड़ी लगाए हुए दिखाया गया। येरलिकाया ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘इन बेशर्म लोगों को कानून के सामने जवाबदेह ठहराया जाएगा।''