अमरीकी जेल में सिखों से छीन ली गई पगड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 11:04 AM (IST)

अस्टोरिया (अमरीका): अमरीका में शरण मांग रहे 50 से ज्यादा अवैध भारतीय आव्रजकों के साथ जेल में अपराधियों की तरह सलूक किया गया और उनकी पगड़ी भी ले ली गई। इन बंदियों की कानूनी मदद कर रहे लोगों ने उनकी हालत के बारे में बताया है। ट्रम्प प्रशासन की विवादास्पद ‘जीरो टॉलरैंस’ नीति में फंसे इन आव्रजकों को ओरेगांव की एक संघीय जेल में रखा गया है। 

आव्रजन नीति की वजह से इस साल 19 अप्रैल से 31 मई के बीच तकरीबन 2000 बच्चों को उनके अभिभावकों से अलग कर विभिन्न आश्रय स्थलों में रखा गया है। 
इन बंदियों को मदद पहुंचा रही प्रोफैसर नवनीत कौर  ने  बताया, ‘‘उन्होंने अपराध नहीं किया  है,  उन्होंने  सीमा  पार  की  है  और  उन्होंने  शरण मांगी है और यह इस देश में एक कानून है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News