कश्मीर मुद्दा सुलझाने पर ट्रंप को नोबेल पुरस्‍कार देगा PAK

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2016 - 01:34 PM (IST)

इस्‍लामाबाद:पाकिस्तान हमेशा से कश्मीर मुद्दे को उछालने की कोशिश करता है।लेकिन इस बार पाकिस्तान अमरीका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनॉल्‍ड ट्रंप के बयान का सहारा लेकर इस मामले को सुलझाने की कोशिश करने में लगा है।द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने मंगलवार को बताया अमरीका के नए राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप यदि भारत-पाक के बीच के कश्मीर विवाद का हल निकाल दें तो वे नोबल पुरस्कार के हकदार होंगे।

गौरतलब है कि ट्रंप कश्‍मीर मसले पर भारत और पाकिस्‍तान के बीच मध्‍यस्‍थता करने की इच्‍छा जाहिर कर चुके हैं।ट्रंप ने एक अखबार के साथ इंटरव्‍यू में अक्‍टूबर में कहा था कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच मध्‍यस्‍थता करने में उन्‍हें खुशी होगी।मुझे उम्मीद है कि उनके संबंध बेहतर हो सकते हैं।उनके उसी बयान पर अजीज से जब सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि अगर ट्रंप इस मामले में दखल देते हैं तो पाकिस्‍तान उनके इस कदम का स्‍वागत करेगा।इस्लामाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान सरताज अजीज ने बताया कि 3 दिसंबर 2016 को भारत में होने वाले हार्ट ऑफ एशिया कांफ्रेंस में भी पाकिस्तान हिस्सा लेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News