UN महासभा में आज भाषण देंगे ट्रंप, गिनाएंगे उपलब्धियां, पाकिस्तानी PM शरीफ से भी करेंगे मुलाकात

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 05:37 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में भाषण देंगे। यह भाषण उनके दूसरे कार्यकाल में पहला UNGA भाषण होगा। इसके साथ ही वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ से भी मिलेंगे और कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें करेंगे।

कार्यक्रम की मुख्य बातें

  • ट्रंप की शहबाज शरीफ से ये मुलाकात महासभा सत्र से अलग होगी, इसमें दक्षिण एशिया की शांति, आतंकवाद, आर्थिक सहयोग आदि मुद्दे हो सकते हैं।

  • इसके अतिरिक्त, ट्रंप संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की, और अन्य यूरोपीय एवं अंतरराष्ट्रीय नेताओं से मिलेंगे ।

  • एक बहुपक्षीय बैठक भी तय है, जिसमें कतर, पाकिस्तान, मिस्र, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, तुर्की, UAE और जॉर्डन शामिल होंगे।

  • भाषण में ट्रंप कुछ “ऐतिहासिक उपलब्धियों” का दावा करेंगे, जैसे कि उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल के आठ महीनों में विश्व‑स्तर के संघर्षों को समाप्त करने की पहल की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News