ट्रंप का सनकी किंग को करारा जवाब- 'मेरे पास ज़्यादा बड़ा और शक्तिशाली परमाणु बटन '

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 01:16 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने  उत्तरी कोरिया के सनकी  किंग किम जोंग उन  की परमाणु हथियार चलाने के बटन की धमकी का करारा जवाब देते हुए कहा कि  उनके पास भी परमाणु बटन (न्यूक्लियर बटन) है, जो किम के बटन की तुलना में 'कहीं ज़्यादा बड़ा और शक्तिशाली' है।अमरीकी राष्ट्रपति ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग उन ने हाल ही में बयान दिया है कि 'न्यूक्लियर बटन हर वक्त उनकी मेज़ पर रहता है.' क्या उनके छोटे-से और खाने की किल्लत के शिकार प्रशासन में से कोई उन्हें जानकारी देगा कि मेरे पास भी न्यूक्लियर बटन है, लेकिन वह कहीं ज़्यादा बड़ा और उनके बटन के मुकाबले ज़्यादा शक्तिशाली है और हां, मेरा बटन काम भी करता है।"


डोनाल्ड ट्रंप की यह चेतावनी किम जोंग उन द्वारा अपने वार्षिक नववर्ष संबोधन के दौरान न्यूक्लियर बटन अपनी मेज़ पर तैयार रहने की धमकी के बाद आया है। हालांकि साथ ही किम जोंग उन ने यह भी कहा था कि वह साऊथ कोरिया से बातचीत के लिए तैयार हैं, और उनका देश अगले माह होने दक्षिण कोरिया में होने वाले  खेलों में हिस्सा भी ले सकता है। दक्षिण कोरिया ने भी इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए उत्तरी कोरिया से 9 जनवरी को उच्चस्तरीय वार्ता का प्रस्ताव दिया था  लेकिन संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत निकी हेली ने प्रस्तावित वार्ता को खारिज करते हुए उसे 'बैन्ड-एड' की संज्ञा दी थी और कहा था कि अमरीका कभी परमाणु-शक्ति संपन्न उत्तरी कोरिया को बर्दाश्त नहीं करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News