चंद घंटों में बदले ट्रंप के सुर! जेलेंस्की से कहा-रूस पर अटैक की सोचना भी मत, पुतिन बोले-‘इनको सीरियस नहीं लेते हम’
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 04:12 PM (IST)

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर एक ही दिन में पूरी तरह बदल गए हैं। पहले जहां रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग पर हमला करने के लिए लंबी दूरी की मिसाइलें देने का ‘ऑफर’ दिया, वहीं अब ट्रंप ने खुद साफ कर दिया है कि यूक्रेन को रूसी राजधानी पर हमला ‘सोचना भी नहीं चाहिए।’
ये भी पढ़ेंः-मॉस्को के अंदर जाकर हमला करोगे तो हथियार दूंगा, ट्रंप के भड़काऊ बयान से रूस में हड़कंप
दरअसल, अमेरिकी मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक, 4 जुलाई को ट्रंप ने जेलेंस्की से फोन पर बातचीत में पूछा था कि अगर अमेरिका पर्याप्त रेंज वाले हथियार दे दे तो क्या कीव मॉस्को को निशाना बनाएगा? इस सवाल को लेकर विवाद बढ़ा तो मंगलवार को ट्रंप ने कहा-‘‘भले ही यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें मिल जाएं, फिर भी उसे रूस की राजधानी पर हमला नहीं करना चाहिए।’’ व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी सफाई दी कि ट्रंप ने कोई उकसावा नहीं दिया था बल्कि सिर्फ सवाल पूछा था। उन्होंने कहा कि मीडिया ने बयान को गलत संदर्भ में पेश किया।
ये भी पढ़ेंः-ब्रह्मचर्य नियम तार-तार: यौन जाल में फंसे 9 भिक्षु बर्खास्त, बौद्ध मंदिरों में मचा हड़कंप
इधर पुतिन ने भी ट्रंप के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी। क्रेमलिन ने कहा -‘‘हम ट्रंप की धमकियों को गंभीरता से नहीं लेते लेकिन इस पर नजर जरूर रखेंगे।’’ गौरतलब है कि ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही यूक्रेन को और हथियार देने और रूस पर 50 दिन में युद्ध रोकने का अल्टीमेटम दिया था। ट्रंप ने चेताया था कि अगर पुतिन 50 दिन में शांति समझौता नहीं करते तो रूस के ऊर्जा निर्यात पर सख्त प्रतिबंध लगाए जाएंगे। हालांकि रूस अब इसे अपना फायदा मानकर यूक्रेन के खिलाफ हमले तेज करने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल कीव की सेना हथियारों की कमी से जूझ रही है और रूस पूर्वी यूक्रेन में दबाव बढ़ा रहा है। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि अमेरिका अब नाटो देशों को हथियार देगा ताकि वो यूक्रेन को मदद कर सकें इसमें पैट्रियट मिसाइल सिस्टम भी शामिल है।