ट्रंप-नेतन्याहू की गुप्त बातचीत: ईरान और गाजा युद्ध विराम पर बनाई रणनीति, शुल्क पर भी की बात
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 11:41 AM (IST)

Washington:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को वॉशिंगटन में मुलाकात कर तीन बड़े वैश्विक मुद्दों – ईरान का परमाणु कार्यक्रम, गाजा पट्टी में युद्ध विराम और अमेरिका के नए वैश्विक शुल्क पर गहन चर्चा की। बैठक में ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अमेरिका किसी भी कीमत पर ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकेगा। उन्होंने नेतन्याहू को भरोसा दिलाया कि वाशिंगटन, तेहरान के खिलाफ अपने प्रतिबंधों और सख्त नीतियों को जारी रखेगा। इस चर्चा के दौरान दोनों नेताओं ने ईरान के बढ़ते क्षेत्रीय प्रभाव को भी चिंता का विषय बताया।
ये भी पढ़ेंः- परमाणु डील पर ट्रंप की दो टूक- वार्ता नाकाम हुई तो भारी नुकसान भुगतेगा ईरान
गाजा पट्टी में हालिया हिंसा और रॉकेट हमलों के बीच ट्रंप और नेतन्याहू ने एक स्थायी युद्ध विराम स्थापित करने के उपायों पर विचार किया। उन्होंने इस बात पर भी चर्चा की कि कैसे हमास और अन्य चरमपंथी संगठनों के खिलाफ सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जा सकता है, ताकि क्षेत्र में स्थिरता लाई जा सके। ट्रंप द्वारा हाल ही में दुनिया भर के देशों पर आयात शुल्क बढ़ाने के फैसले से वैश्विक व्यापार माहौल गर्माया हुआ है। नेतन्याहू इस फैसले के बाद ट्रंप से मिलने वाले पहले विदेशी नेता बने। उन्होंने इजराइली उत्पादों पर संभावित शुल्कों को कम करने या समाप्त करने के लिए वार्ता की। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इजराइल को शुल्कों में कोई राहत मिल पाई या नहीं।
ये भी पढ़ेंः- इजराइल का गाजा में अस्पतालों के बाहर तंबुओं पर हमला, पत्रकार सहित मारे गए कई लोग
नेतन्याहू की यह अमेरिका यात्रा उनके लिए घरेलू मोर्चे पर भी अहम है। इजराइल में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं और ट्रंप के साथ उनकी मजबूत दोस्ती उन्हें राजनीतिक बढ़त दिला सकती है। वाशिंगटन में ट्रंप के साथ मंच साझा करना नेतन्याहू के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है। ट्रंप और नेतन्याहू के बीच पहले से मजबूत व्यक्तिगत संबंधों ने इस मुलाकात के जरिए और अधिक गहराई पाई है। दोनों नेताओं ने रणनीतिक सहयोग बढ़ाने और वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों का मिलकर सामना करने पर सहमति जताई।