ट्रंप का हमास को अल्टीमेटम, कहा- सभी 20 बंधकों को तुरंत रिहा करें
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 10:28 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार, 3 सितंबर को कहा कि हमास को तुरंत सभी बंधकों को रिहा करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हमास ऐसा करता है, तो इस संघर्ष का अंत जल्दी हो जाएगा।
ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया कंपनी ट्रुथ सोशल पर लिखा, “हमास को तुरंत सभी 20 बंधकों को वापस करना होगा (ना कि सिर्फ 2, 5 या 7), तब चीजें तेजी से बदलेंगी। यह खत्म होगा!”
राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट नहीं किया कि बंधकों की रिहाई के बाद वे क्या कदम उठाएंगे और “खत्म” से उनका क्या मतलब है।
मामले की पूरी तस्वीर:
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर एक बड़े हमला किया था, जिसके बाद लगभग 250 लोग गाजा में बंधक बनाए गए थे। इजरायल की सरकार के अनुसार, अभी भी लगभग 50 इजरायली बंधक गाजा में हैं, जिनमें से 20 की जान अभी भी सुरक्षित बताई जाती है।
दूसरी ओर, मानवाधिकार समूहों का कहना है कि इजरायल ने गाजा में 10,800 से ज्यादा फिलिस्तीनियों को जेल में रखा है, जहां उन्हें यातना, भूख और मेडिकल neglect का सामना करना पड़ रहा है।
इजरायल ने अक्टूबर 2023 के बाद से गाजा में लगभग 64,000 फिलिस्तीनियों की हत्या कर दी है। इस हमले से गाजा का इलाका बुरी तरह तबाह हो चुका है और वहां भुखमरी जैसी स्थिति बनी हुई है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या हो रहा है?
नवंबर 2023 में, अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ गाजा में युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
इजरायल पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में गाजा में जनसंहार का केस भी चल रहा है।
मार्च 2024 में इजरायल द्वारा एक मौजूदा युद्ध विराम को तोड़ने के बाद से कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संघर्षविराम के लिए कोशिशें की गईं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।