Iran Protest: 'आपकी मदद रास्ते में है, प्रदर्शन जारी रखें', ईरान के प्रदर्शनकारियों को ट्रंप का खुला समर्थन
punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 08:39 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे लोगों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि ईरान के लोगों की मदद के लिए अमेरिका आगे बढ़ रहा है और प्रदर्शनकारियों को पीछे नहीं हटने की सलाह दी है।
ट्रंप का सीधा संदेश ईरानी जनता के नाम
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर ईरानियों के लिए एक सख्त और भावुक संदेश जारी किया।

उन्होंने लिखा: “ईरानी देशभक्तों, विरोध प्रदर्शन जारी रखो, अपने संस्थानों पर कब्जा करो। जो लोग हत्या और अत्याचार कर रहे हैं, उनके नाम नोट करो। उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। मदद रास्ते में है।”
अमेरिका का खुला समर्थन
इस बयान से साफ हो गया है कि अमेरिका ईरान के मौजूदा शासन के खिलाफ खड़ा है और प्रदर्शनकारियों को खुला समर्थन दे रहा है। ट्रंप पहले भी कई बार कह चुके हैं कि ईरान में हो रही हिंसा को अमेरिका बर्दाश्त नहीं करेगा और वहां के लोगों को आज़ादी का अधिकार है।
क्यों भड़का है ईरान?
ईरान में महंगाई, बेरोज़गारी, धार्मिक सख्ती और तानाशाही शासन के खिलाफ देशभर में बड़े पैमाने पर आंदोलन चल रहा है। सरकार पर आरोप है कि उसने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलवाई, हजारों लोगों को गिरफ्तार किया और सैकड़ों को मार दिया। इसी वजह से अमेरिका और पश्चिमी देश ईरान पर लगातार दबाव बना रहे हैं।
दुनिया के लिए बड़ा खतरा
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका और ईरान के रिश्ते बेहद खराब हैं, अमेरिकी सेना हाई अलर्ट पर है और मध्य पूर्व में युद्ध का खतरा बढ़ रहा है। ट्रंप का “Help is on the way” कहना संकेत देता है कि अमेरिका सिर्फ बयान नहीं, बल्कि किसी बड़ी कार्रवाई की तैयारी में भी हो सकता है।
