ट्रंप का जेलेंस्की पर बड़ा हमला, कहा-"एक कॉमेडियन उस युद्ध पर US से 350 बिलियन डॉलर चाहता था, जिसे जीता नहीं जा सकता"

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 06:27 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक विस्फोटक मेसेज पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को तीखा निशाना बनाते हुए उन पर ‘बहुत खराब काम’ करने का आरोप लगाया और उन्हें ‘चुनावों के बिना तानाशाह’ करार दिया। उनकी यह टिप्पणी ज़ेलेंस्की के उस बयान के बाद आई है, जिसमें यूक्रेनी नेता ने कहा था कि ट्रंप ‘गलत सूचना वाले इलाके’ में रह रहे हैं। ज़ेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दावे पर रिएक्शन दे रहे थे कि केवल 4 प्रतिशत यूक्रेनवासी ही उनकी सरकार पर भरोसा करते हैं।

ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर उठाए गंभीर सवाल
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा, “ज़रा सोचिए, एक मामूली सफल कॉमेडियन, वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने संयुक्त राज्य अमेरिका को 350 बिलियन डॉलर खर्च करने के लिए राजी किया, ताकि हम एक ऐसे युद्ध में भाग लें, जिसे जीता नहीं जा सकता था और जिसे शुरू ही नहीं किया जाना चाहिए था। यह ऐसा युद्ध है, जिसे वह, अमेरिका और ‘ट्रंप’ के बिना कभी भी सुलझा नहीं सकते थे।"

ट्रंप ने आगे कहा कि यूक्रेन की ओर से इस युद्ध में अमेरिकी समर्थन को सही ठहराने के लिए यूरोप के मुकाबले अमेरिका ने $200 बिलियन ज्यादा खर्च किए हैं, लेकिन इसके बदले अमेरिका को कुछ भी वापस नहीं मिलेगा। वहीं, यूरोप का पैसा सुरक्षित है और उनकी सहायता के बदले में गारंटी भी मिलती है। ट्रंप ने यह सवाल उठाया, "स्लीपी जो बाइडेन ने इस असमानता के बारे में क्यों नहीं कुछ किया? जबकि यह युद्ध यूरोप के लिए हमारे मुकाबले कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। हमारे पास बंटवारे के लिए एक विशाल, सुंदर महासागर है।"

यूक्रेनी चुनावों और ज़ेलेंस्की की नेतृत्व क्षमता पर सवाल
ट्रंप ने ज़ेलेंस्की की नेतृत्व क्षमता और यूक्रेनी चुनावों पर भी कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने आरोप लगाया कि ज़ेलेंस्की ने यह स्वीकार किया है कि यूक्रेन को भेजी गई अमेरिकी सहायता का आधा हिस्सा "गायब" हो गया है। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि ज़ेलेंस्की चुनाव कराने से इंकार करते हैं और उनके राजनीतिक प्रदर्शन को बेहद कमजोर बताया। ट्रंप ने यह भी कहा कि ज़ेलेंस्की के पास एकमात्र हुनर यह था कि वह बाइडेन को "बाजे की तरह बजाना" जानते थे।

ट्रंप का चेतावनी संदेश
ट्रंप ने इस पोस्ट में चेतावनी दी कि बिना चुनावों के तानाशाह बनने वाले ज़ेलेंस्की को "जल्दी से आगे बढ़ना" चाहिए, क्योंकि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके पास कोई देश नहीं बचेगा। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति का यह रवैया बहुत ही खतरनाक हो सकता है, क्योंकि उनकी नीतियों ने देश को गंभीर संकट में डाल दिया है, जिससे लाखों लोग अनावश्यक रूप से मारे गए हैं और यह युद्ध अब भी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News