ट्रंप ने उत्तर कोरिया की क्षमता पर उठाया सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2017 - 11:16 AM (IST)

वॉशिंगटनः  अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज  उत्तर कोरिया की क्षमता पर सवाल उठाते कहा कि उत्तर कोरिया अमरीका तक पहुंच वाले परमाणु हथियार नहीं बना सकता है। ट्रंप ने रविवार को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के दावे को लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, 'ऐसा नहीं हो सकता है।'

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने रविवार को कहा था कि परमाणु संपन्न देश उत्तर कोरिया अंतर महाद्वीपीय बेलैस्टिक मिसाइल (आई.सी.बी.एम.) परीक्षण करने के करीब पहुंच गया है। उत्तरी कोरिया ने वर्ष 2016 में लगातार बेलैस्टिक मिसाइल परीक्षण किए हैं, हालांकि कुछ विशेषज्ञ यह मान रहे थे कि हम अमरीका तक पहुंच वाले परमाणु क्षमता से युक्त आई.सी.बी.एम. बनाने से काफी दूर हैं।

उन्होंने कहा था, 'आई.सी.बी.एम. की न्यूनतम पहुंच 5500 किलोमीटर तक है परंतु कुछ को ऐसे तैयार किया जा रहा है कि वह 10000 किलोमीटर की दूरी तय कर सके। उत्तरी कोरिया से कैलिफोर्निया की दूरी मुश्किल से 9000 किलोमीटर है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News