पुतिन ने यूक्रेन पर 30 दिनों के लिए हमले रोकने पर सहमति जताई : क्रेमलिन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 11:15 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : यूक्रेन में चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत जारी है। यह फोन कॉल सुबह 10 बजे (यूएस समय) शुरू हुआ और अब तक 90 मिनट से ज्यादा हो चुके हैं। व्हाइट हाउस के मुताबिक, बातचीत अच्छी चल रही है और अब भी जारी है।

क्या यूक्रेनी क्षेत्र पर होगा समझौता?

राष्ट्रपति ट्रंप पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वे इस पर चर्चा के लिए तैयार हैं कि रूस को यूक्रेन के किन हिस्सों को अपने पास रखने की अनुमति दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और रूस पहले ही "कुछ संपत्तियों को विभाजित करने" पर चर्चा कर चुके हैं।

हालांकि, यूरोपीय देश इस बातचीत को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि ट्रंप रूस को ज्यादा जमीन सौंप सकते हैं, और यह फैसला बिना यूक्रेन की सहमति के हो सकता है।

यूक्रेन की स्थिति और रूस की शर्तें

यूक्रेन ने 30 दिनों के लिए अस्थायी युद्धविराम को स्वीकार किया है, लेकिन रूस ने कुछ शर्तें रखी हैं, जिन्हें मास्को गैर-परक्राम्य मानता है।

  • कीव चाहता है कि रूस बिना शर्त युद्धविराम स्वीकार करे, जबकि पुतिन का कहना है कि रूस की शर्तें पूरी होने पर ही बातचीत आगे बढ़ेगी।
  • रूस ने यह भी साफ कर दिया है कि वह यूक्रेन में नाटो सैनिकों की तैनाती को कभी स्वीकार नहीं करेगा।
  • पुतिन चाहते हैं कि अमेरिका यूक्रेन को हथियार देना बंद करे, ताकि शांति समझौते पर बात हो सके।

जमीन और परमाणु संयंत्र पर चर्चा

ट्रंप ने कहा है कि वे पुतिन के साथ यूक्रेन के कुछ क्षेत्रों और ज़ापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र को लेकर चर्चा करेंगे, जो युद्ध की शुरुआत में रूस के कब्जे में चला गया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि शांति समझौते के कई मुद्दों पर सहमति बन चुकी है, लेकिन अभी भी कई बातें तय होनी बाकी हैं। उन्होंने कहा कि यह बातचीत "बहुत महत्वपूर्ण चरण" में पहुंच चुकी है और सभी को इसके नतीजे का इंतजार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News