ट्रंप ने किम को किया सलाम, कही ये बात

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 10:27 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को उत्तर कोरिया की 70वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए परमाणु मिसाइलों के बगैर विशाल सैन्य परेड आयोजित करने को लेकर उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन को सलाम किया।

अब तक की सैन्य परेडों में उत्तर कोरिया परमाणु मिसाइलों की प्रदर्शनी करता रहा है. ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘यह उत्तर कोरिया का एक बड़ा और बहुत सकारात्मक कदम है, चेयरमैन किम का शुक्रिया। हम दोनों सभी को गलत साबित करेंगे।’’

टिप्पणियां ट्रंप और किम ने जून में सिंगापुर में ऐतिहासिक शिखर वार्ता की थी, जिससे उत्तर कोरिया के मिसाइल एवं परमाणु परीक्षणों को लेकर महीनों लंबा गतिरोध खत्म हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News