सत्ता संभालने के चंद घंटों बाद ही वादे से मुकरे ट्रंप ! गाजा-इजराइल युद्ध पर दिया Shocking बयान, दुनिया रह गई दंग
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 04:21 PM (IST)
International Desk: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा और इजराइल के बीच हाल ही में हुए युद्धविराम पर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। ट्रंप, जिन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान दावा किया था कि राष्ट्रपति बनने के 24 घंटे के भीतर वह गाजा-इजराइल युद्ध को रोक देंगे, अब इस संघर्ष से अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। जब ट्रंप से युद्धविराम की स्थायित्व पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मुझे इस पर भरोसा नहीं है। यह हमारा युद्ध नहीं है, यह उनका युद्ध है। दूसरी तरफ वे बहुत कमजोर हैं।" इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है, क्योंकि ट्रंप के पिछले कार्यकाल में इजराइल के साथ 4 अरब देशों की ऐतिहासिक डील हो चुकी थी।
ट्रंप ने गाजा की मौजूदा स्थिति को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, "गाजा अब एक विशाल विध्वंस स्थल जैसा दिखता है। इसे फिर से बनाने की जरूरत है। यह एक शानदार समुद्र तटीय स्थान है, जहां का मौसम बेहतरीन है। यहां कई अद्भुत परियोजनाएं शुरू की जा सकती हैं।" ट्रंप के इस बयान को लेकर इजराइल समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है। उनका मानना है कि ट्रंप का "यह उनका युद्ध है" कहना इजराइल के लिए एक झटका है। ट्रंप से उम्मीद की जा रही थी कि वे अपने पिछले कार्यकाल की तरह इस बार भी इजराइल के समर्थन में मजबूत कदम उठाएंगे।
अमेरिकी वोटर्स के एक सर्वे के अनुसार, 60% लोग मानते हैं कि हमास और इजराइल के बीच जो युद्धविराम हुआ, उसमें ट्रंप की भूमिका थी। हालांकि, ट्रंप के इस बयान से डील के टिकाऊ होने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। ट्रंप का यह रुख मध्य पूर्व की राजनीति में उनकी स्थिति को कैसे प्रभावित करेगा, यह देखना दिलचस्प होगा। वहीं, गाजा के पुनर्निर्माण को लेकर उनके सुझाव को अंतरराष्ट्रीय समुदाय किस रूप में लेता है, इस पर भी नजरें बनी हुई हैं।