ट्रंप का अब बाइडेन फैमिली पर प्रहार, बोले- पूर्व राष्ट्रपति के वयस्क बच्चों की खुफिया सेवा सुरक्षा तुरंत करेंगे समाप्त

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 07:36 PM (IST)

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब  पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के परिवार पर प्रहार किया है। ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह डेमोक्रेट जो बाइडेन के वयस्क बच्चों को दी गई खुफिया सेवा सुरक्षा को ‘‘तुरंत'' समाप्त कर रहे हैं, जिसे पूर्व राष्ट्रपति ने जनवरी में पद छोड़ने से ठीक पहले जुलाई तक बढ़ा दिया था। रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर इस बात पर आपत्ति जताई कि इस हफ्ते दक्षिण अफ्रीका में रहने के दौरान हंटर बाइडन की सुरक्षा के लिए 18 एजेंट तैनात किए गए थे। उन्होंने कहा कि एशले बाइडेन की सुरक्षा के लिए 13 एजेंट तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बाइडन के वयस्क बच्चों की इस खुफिया सुरक्षा सेवा को अब हटा दिया जाएगा।

 

बाइडेन के कार्यालय से इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पूर्व राष्ट्रपतियों और उनके जीवनसाथियों को संघीय कानून के तहत आजीवन खुफिया सुरक्षा सेवा प्राप्त होती है, लेकिन 16 वर्ष से अधिक आयु के उनके निकटतम परिवारों को दी जाने वाली सुरक्षा उनके पद छोड़ने के बाद समाप्त हो जाती है। हालांकि ट्रंप और बाइडन दोनों ने पद छोड़ने से पहले अपने बच्चों के लिए यह सुरक्षा छह महीने के लिए बढ़ा दी थी। सोमवार दोपहर ट्रंप के ‘जॉन एफ. कैनेडी सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स' के दौरे के समय एक संवाददाता ने उनसे पूछा कि क्या वह पूर्व राष्ट्रपति बाइडन के बेटे को दी गई सुरक्षा वापस लेंगे। ट्रंप ने कहा, ‘‘ठीक है, हमने कई लोगों के साथ ऐसा किया है। मैं कहूंगा कि अगर हंटर बाइडन के साथ 18 लोग हैं, तो मैं आज दोपहर इस पर विचार करूंगा।'' अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने पहली बार इस बारे में सुना है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News