उत्तर कोरिया मुद्दे पर ट्रंप जल्द ही कर सकते हैं चीन-जापान से चर्चा

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 08:08 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया मुद्दे पर जल्द ही जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे तथा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक कर सकते हैं। ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि तीनों शीर्ष नेताओं के बीच उत्तर कोरिया को लेकर चर्चा हो सकती है। उत्तर कोरिया के पिछले दिनों लगातार परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों के संचालन से अमेरिका तथा सहयोगी देशों और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी है कि अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस कार्ल विंसन अगर उसकी जलसीमा में आया तो उस पर हमला करके उसे डुबो दिया जाएगा। अमेरिका का यह हमलावर बेड़ा दो जापानी जहाजों के साथ पश्चिम प्रशांत महासागर क्षेत्र में युद्धाभ्यास कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News