105 अमेरिकी एफ-35 लड़ाकू विमान खरीदेगा जापान

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 03:49 PM (IST)

टोक्योः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि जापान रडार से बच निकलने वाले अमेरिका निर्मित 105 लड़ाकू विमानों को खरीदने की योजना बना रहा है। ट्रंप के मुताबिक अमेरिका के किसी भी सहयोगी को दिया गया एफ-35 विमानों का यह सबसे बड़ा बेड़ा है।

जापान की राजकीय यात्रा पर आए ट्रंप ने टोक्यो में कहा कि जापान ने , “रडार से बच निकलने वाले 105 बिल्कुल नए एफ-35 विमानों की खरीद की इच्छा जताई है।इस खरीद के साथ जापान के पास किसी भी अन्य अमेरिकी सहयोगी के मुकाबले एफ-35 का सबसे बड़ा बेड़ा होगा।”

ट्रंप ने बिडेन के ‘‘कम आईक्यू'' पर किम के साथ सहमति जताई 
ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के उस बयान पर सहमति जताई है जिसमें उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन को ‘‘कम आईक्यू वाला व्यक्ति'' बताया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह आकलन ‘‘शायद उनके रिकॉर्ड पर आधारित है। मुझे लगता है कि मैं उस पर सहमत हूं।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News