पुतिन से मिलने गई ट्रंप की टीम होटल में भूल गई दस्तावेज़, मीटिंग शेड्यूल से लेकर लंच मेन्यू तक सब हुआ लीक !
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 12:02 PM (IST)

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 15 अगस्त को अलास्का के होटल कैप्टन कुक में अहम मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध और अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के बाद संक्षिप्त प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, लेकिन किसी भी पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया गया।अमेरिकी मीडिया NPR की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप की टीम मीटिंग से जुड़े कुछ दस्तावेज़ होटल में ही भूल गई। ये कागज़ात होटल के प्रिंटर पर पाए गए। इनमें केवल शेड्यूल, बैठक की रूपरेखा और लंच मेन्यू जैसी जानकारी थी।
दस्तावेज़ों में क्या था
- बैठक के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
- कौन-कौन से सलाहकार मौजूद रहेंगे, इसकी जानकारी
- लंच मेन्यू, जिसमें पुतिन के लिए ग्रीन सलाद और हैलिबट ओलिंपिया जैसे व्यंजन शामिल थे
अमेरिकी प्रशासन की प्रतिक्रिया
वाइट हाउस और ट्रंप की टीम ने साफ किया कि इन दस्तावेज़ों में कोई भी गोपनीय या संवेदनशील जानकारी नहीं थी। एक अधिकारी ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा, “यह तो सिर्फ कार्यक्रम का विवरण था, किसी भी तरह की सुरक्षा पर इसका असर नहीं पड़ा।” इस छोटे से वाकये ने हल्की हलचल जरूर मचाई, लेकिन अधिकारियों के अनुसार, मीटिंग की गोपनीयता और सुरक्षा पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। यह केवल एक साधारण भूल थी।