‘हैरी एस ट्रूमैन स्कॉलर्शिप’ के लिए 7 भारतीय-अमरीकी छात्र नामित

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2017 - 05:06 PM (IST)

ह्यूस्टन: भारतीय मूल के 7 अमरीकी छात्रों को प्रतिष्ठित ‘हैरी एस ट्रूमैन स्कॉलर्शिप’ के लिए नामित किया गया है जिनमे जॉर्जिया विश्वविद्यालय की श्रेया गणेशन, हार्वर्ड विश्वविद्यालय के समर्थ गुप्ता,जॉर्ज टाऊन विश्वविद्यालय से मेगन पटेल,ड्यूक विश्वविद्यालय से माया दरवासुला,मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अंजलि मिश्रा,ओरेगन विश्वविद्यालय से मंजू बैंगलोर,पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय से अंजना मुरली,के नाम शामिल है। यह स्कॉलरशिप जूनियर छात्रों की नेतृत्व क्षमता और समाजिक सेवा के लिए उनकी प्रतिबद्धता देखते हुए दी जाती है।

इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए छात्र दावेदारी पेश करेंगे जिसमें उन्हें स्नातक की पढ़ाई के लिए 30,000 डॉलर मुहैया करवाए जाते हैं।छात्रों की नेतृत्व क्षमता, सामाजिक सेवा और शैक्षणिक उपब्धियों के रिकॉर्ड के आधार पर उन्हें यह पुरस्कार दिया जाता है। हर साल देशभर से केवल 60 छात्रों को ही ‘हैरी एस ट्रूमैन स्कॉलर्शिप’ दी जाती है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रतिष्ठान ने 136 संस्थानों से 199 छात्रों का चयन करने से पहले 315 संस्थानों से 768 संभावित उम्मीदवारों की समीक्षा की थी। संस्थान का एक समीक्षा पैनल तीन मार्च से सात अप्रैल के बीच अंतिम सूची में जगह बनाने वाले छात्रों का साक्षात्कार करेगा और 21 अप्रैल का इसके नतीजों की घोषणा की जाएगी। ‘ट्रूमैन स्कॉलर्शिप फाउंडेशन’ की स्थापना वर्ष 1975 में कांग्रेस ने राष्ट्रपति हैरी एस ट्रूमैन की याद में की थी।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News