बांग्लादेशः हिंसा का शिकार बनीं ट्रेनें, आज से फिर बहाल होंगी रेल सेवाएं

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 02:23 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः बांग्लादेश रेलवे तीन सप्ताह से अधिक समय के बाद सोमवार से परिचालन फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है। 

‘डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, मालगाड़ी का संचालन सोमवार को फिर से शुरू होगा, जबकि मेल, एक्सप्रेस, लोकल और कम्यूटर ट्रेनों की सेवाएं मंगलवार से शुरू होंगी जबकि इंटरसिटी ट्रेनें 15 अगस्त से शुरू होंगी। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, इंटरसिटी ट्रेनों के टिकट सोमवार शाम 5 बजे से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। 

हालांकि, परबत एक्सप्रेस और जमालपुर एक्सप्रेस का संचालन निलंबित रहेगा, बंगलादेश रेलवे के निदेशक (जनसंपर्क) नाहिद हसन खान ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में घोषणा की। आरक्षण सुधार आंदोलन के आसपास केंद्रित राष्ट्रव्यापी हिंसा के कारण 18 जुलाई से यात्री ट्रेन परिचालन निलंबित कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News