पाकिस्तान में स्मॉग से हजारों बीमार, 14 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 04:58 PM (IST)

लाहौरः सिर्फ दिल्‍ली-एनसीआर ही जहरीले स्‍मॉग से परेशान नहीं बल्कि इसके कहर से पाकिस्तान का सामान्य जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हवाई यात्रा प्रभावित होने के अलावा सड़क दुर्घटनाओं में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है। अधिकारियों ने बताया कि तकरीबन 15 हजार लोगों को सांस लेने में कठिनाई और अन्य वजहों के चलते अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।

पिछले दो सप्ताह से लाहौर धुंध की चपेट में है। कई हिस्सों में दृश्यता दिन भर शून्य बनी रही। नई दिल्ली व उसके आसपास के राज्यों के लोग भी इसी संकट से जूझ रहे हैं। पाकिस्तानी राहत एवं बचाव विभाग के अधिकारी सज्जाद हुसैन ने बताया कि धुंध के कारण दृश्यता कम होने के कारण 250 से ज्यादा सड़क हादसे हुए, जिनमें 14 लोगों की मौत हो गई और 400 से ज्यादा घायल हुए। दर्जनों उड़ानों में देरी हुई और कई उड़ानें रद करनी पड़ीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News