चीन-अमरीका की कारोबारी लड़ाई नए मुकाम पर, अब ट्रंप ने उठाया ये कदम

Friday, Apr 06, 2018 - 11:23 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापारिक अधिकारियों को चीन पर100 बिलियन अमरीकी डॉलर का अतिरिक्त शुल्क लगाने पर विचार करने निर्देश दिया है। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच चल रही कारोबारी लड़ाई अब नए मुकाम पर पहुंच गई है।

ट्रंप ने कल जारी एक वक्तव्य में कहा कि इससे पूर्व अमरीकी शुल्क कार्रवाईयों के खिलाफ‘चीन के अनुचित प्रतिशोध’के आलोक में इस आशय का कदम उठाया गया है। वक्तव्य में कहा गया कि अमरीकी व्यापारिक प्रतिनिधि मानते हैं कि चीन गलत तरीके से अमरीकी बौद्धिक सम्पदा की चोरी में जुटा हुआ है।

गौरतलब है कि सैकड़ों चीनी उत्पादों पर 25 फ़ीसदी आयात शुल्क लगाने के अमरीकी फ़ैसले के बाद चीन ने भी जवाबी कार्रवाई की थी। चीन ने इससे पहले कहा था कि वह 106 अमरीकी उत्पादों पर 25 फ़ीसदी आयात शुल्क लगाएगा। इससे पहले अमरीका ने 1300 चीनी उत्पादों की लिस्ट जारी की थी जिन पर 25 फ़ीसदी शुल्क लगेगा। इसके कुछ घंटे बाद चीन ने जैसे को तैसा वाली कार्रवाई की थी। ध्यान देने वाली बात ये है कि दोनों ही देशों ने एक दूसरे के उत्पादों पर एकसमान 25 फ़ीसदी आयात शुल्क लगाया था।

Isha

Advertising