टोरंटो की घटना को लोकर बोले ट्रूडो, कहा बेहद दुखद और मूर्खतापूर्ण

Tuesday, Apr 24, 2018 - 11:41 AM (IST)

टोरंटोः कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के टोरंटो शहर में वैन चालक द्वारा राहगीरों को रौंदे जाने की घटना को देश के इतिहास की सबसे हिंसक, दुखद और मूर्खतापूर्ण कृत्य बताया है। ट्रूडो ने अपने बयान में कहा, टोरंटो में हुई दुखद घटना और मूर्खतापूर्ण कृत्य के बारे में सुनकर दुख पहुंचा है। हम सभी अपने शहरों और सार्वजनिक स्थानों पर चलते हुए सुरक्षित रहने चाहिए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कनाडा के उत्तरी टोरंटो में 25 वर्षीय एक वैन चालक एलेक मिनासियन ने पैदल लोगों को रौंद डाला। दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई तथा 15 अन्य लोग घायल हो गए है।  टोरंटो पुलिस प्रमुख मार्क सांडर्स ने कल देर रात संवाददाता सम्मेलन में कहा बताया कि पैदल यात्रियों पर वैन से रौंदे जाने की घटना घटी है। कनाडा ब्रॉडकासटिंग कॉरपोरेशन ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा कि मिनासियन किसी आतंकवादी समूह से ताल्लुक नहीं रखता। 

Isha

Advertising