US Military Scandal: पेंटागन ने वरिष्ठ सलाहकार डैन काल्डवेल को दिखाया बाहर का रास्ता
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 12:35 PM (IST)

Washington: रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के वरिष्ठ सलाहकार डैन काल्डवेल को प्रशासनिक अवकाश पर भेज दिया गया और मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पेंटागन से बाहर कर दिया। रक्षा विभाग के दो अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि काल्डवेल के खिलाफ यह कार्रवाई एक मामले की जांच से जुड़ी हुई है, जिसमें उन्होंने विभाग की जानकारी को अनधिकृत रूप से लीक किया था।
अधिकारियों ने कार्मिक मामलों पर चर्चा करने के लिए नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी। काल्डवेल, हेगसेथ के लिए काम करने वाले कई वरिष्ठ सलाहकारों में से एक थे। वह, पूर्व में मरीन कॉर्प्स का हिस्सा रहे हैं। रक्षा मंत्री हेगसेथ के साथ काल्डवेल के संबंध उस समय से हैं, जब वह (हेगसेथ) ‘कंसर्न्ड वेटरन्स फॉर अमेरिका' (सीवीए) के प्रमुख थे। ‘कंसर्न्ड वेटरन्स फॉर अमेरिका', एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो हेगसेथ के कार्यकाल के दौरान वित्तीय कठिनाई में पड़ गया था। काल्डवेल, 2013 में सीवीए में नीति निदेशक के पद पर थे और बाद में उन्होंने संगठन के कार्यकारी निदेशक के रूप में काम किया।