TikTok Ban: डोनाल्ड ट्रंप का 'TikTok' पर यू-टर्न! बोले- अब चीन पर निर्भर करता है कि...

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 09:00 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका में टिकटॉक पर लगा बैन हटेगा या नहीं इस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया और चौंकाने वाला बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि टिकटॉक से बैन हटाया जाएगा या इसे जारी रखा जाएगा या फिर इसकी समयसीमा आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इन तीनों मामलों में फैसला चीन पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़ें: ITR Filing: ITR भरने का आज आखिरी दिन! सर्वर हुआ ओवरलोड, जानें क्या बढ़ाई जाएगी डेट?

ट्रंप ने क्यों दी चीन को जिम्मेदारी?

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका चीन के साथ टिकटॉक को लेकर प्रस्तावित समझौते की समयसीमा को खत्म कर सकता है यानी इसे आगे नहीं बढ़ाएगा। उनके इस बयान को अमेरिका के रुख में एक बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। ट्रंप के मुताबिक टिकटॉक की वापसी का फैसला अब चीन की सरकार को ही लेना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News