अमेरिका में नहीं बंद होगा ''Tik Tok'', चीनी कंपनी ने हिस्सेदारी बेचने की खबरों को किया खारिज
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 10:54 AM (IST)

वाशिंगटनः ‘टिकटॉक' ने उन खबरों को खारिज कर दिया है कि अमेरिकी सरकार ने सोशल मीडिया मंच के चीनी मालिकों से कंपनी में उनकी हिस्सेदारी बेचने के लिए कहा है और अमेरिका में ‘टिकटॉक' पूरी तरह बैन हो सकता है ।
कंपनी ने ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल' की एक खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही है, जिसमें दावा किया गया है कि अमेरिका के वित्त मंत्रालय की विदेशी निवेश समिति ने चेतावनी दी है कि यदि बीजिंग स्थित ‘बाइट डांस' लिमिटेड के मालिकों ने टिकटॉक में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेची, तो अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
‘टिकटॉक' के प्रवक्ता मॉरीन शैनहैन ने कहा, “अगर राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करना ही उद्देश्य है, तो विनिवेश से समस्या हल नहीं होगी। राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित चिंताओं को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका मजबूत तृतीय-पक्ष निगरानी, पुनरीक्षण, सत्यापन और अमेरिकी उपयोगकर्ताओं की जानकारी व व्यवस्था में पारदर्शिता कायम करना है, जिसे हम पहले से ही लागू कर रहे हैं।”