पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा में हुई मुठभेड़ में तीन सैनिकों व दो आतंकवादियों की मौत
punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 12:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क : पाकिस्तानी सैनिकों ने अफगानिस्तान से लगी सीमा के निकट आतंकवादियों के एक ठिकाने पर छापेमारी की, जिसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई। सेना ने यह जानकारी दी। सेना ने एक बयान में बताया कि इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए।
मुठभेड़ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में हुई। सेना ने इसके अतिरिक्त कोई जानकारी नहीं दी और केवल इतना कहा कि मारे गए आतंकवादी क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर हुए हमलों में शामिल थे।