पाकिस्तान में हथियारबंद हमलावरों का तेल टैंकरों के काफिले पर कब्जा किया, चालक दल के 7 सदस्य किए अगवा
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 01:59 PM (IST)

Peshawar: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हालात एक बार फिर असुरक्षित बन गए हैं। हथियारबंद हमलावरों ने तेल से भरे तीन टैंकरों को कब्जे में लेकर उनके चालक दल के 7 सदस्यों को अगवा कर लिया। यह वारदात बन्नू जिले के तुची पुल क्षेत्र में हुई, जो उत्तरी वजीरिस्तान की सीमा से सटा इलाका है। घटना सोमवार को मरवत नहर के पास उस वक्त हुई जब तेल टैंकरों का काफिला उत्तरी वजीरिस्तान से लौट रहा था । हथियारबंद बदमाशों ने रास्ता रोककर तीनों टैंकरों को कब्जे में ले लिया और ड्राइवर व अन्य 7 स्टाफ को अगवा कर अपने साथ ले गए।
ये भी पढ़ेंः- वीजा झंझट खत्म! चीन ने रिकार्ड 74 देशों के यात्रियों के लिए खोले दरवाजे
जिला पुलिस अधिकारी सलीम खान कुलाची ने बताया कि इस संबंध में बाका खेल थाने में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने इलाके में तलाश अभियान शुरू कर दिया है ।अब तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है और कोई फिरौती की मांग भी सामने नहीं आई है। यह इलाका पहले भी आतंकी गतिविधियों और अपहरण के मामलों के लिए जाना जाता रहा है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाएं पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। तेल टैंकरों की लूट और 7 लोगों के अपहरण की यह घटना पाकिस्तान में बदमाशों और आतंकियों के बढ़ते दुस्साहस को दिखाती है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि सरकार और सुरक्षा एजेंसियां इन लोगों को सुरक्षित कैसे छुड़ाती हैं।