तीन ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ईरान में गिरफ्तार

Wednesday, Sep 11, 2019 - 10:36 AM (IST)

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने बुधवार को कहा कि ईरान में उसके तीन नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। तेहरान में अधिकारियों द्वारा पश्चिम देशों के नागरिकों को हिरासत में लेने का सिलसिला लगातार जारी है। एक प्रवक्ता ने एएफपी को बताया, ‘‘ ईरान में हिरासत में लिए गए तीन ऑस्ट्रेलियायी नागरिकों के परिवारों को विदेशी मामले एवं व्यापार विभाग राजनयिक सहायता मुहैया करवा रहा है।''

 

उन्होंने कहा, ‘‘ उनकी निजता का सम्मान करते हुए, हम इस बारे में और कुछ नहीं बता सकते।'' इससे पहले टाइम्स ऑफ लंदन ने खबर दी थी कि ब्रिटेन के मूल की ऑस्ट्रेलियायी महिलाओं को तेहरान की एविन जेल में रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया के सरकारी प्रसारणकर्ता एबीसी ने कहा कि उनमें से एक महिला के एक दोस्त को भी हिरासत में लिया गया है। अभी यह साफ नहीं है कि उन तीनों पर आरोप लगाए गए हैं या नहीं। बताया जाता है कि उन महिलाओं में से एक को करीब एक साल पहले हिरासत में लिया गया था। एएफपी

 

 

Tanuja

Advertising